कोरोना की चपेट में आए सपा नेता राम गोविंद चौधरी, भर्ती

राम गोविंद चौधरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सपा नेता की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें मंगलवार को पीजीआइ में एडमिट कराया गया।

इससे पहले राम गोविंद चौधरी की तबीयत खराब होने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी कोरोना की जांच हुई। जांच  में राम गोविंद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्‍हें पीजीआइ में शिफ्ट किया गया।

स्वास्थ्य विभाग अब नेता प्रतिपक्ष की ट्रेवल हिस्ट्री की और वो किन लोगों के संपर्क में आए थे, इसकी सूची बनाई जा रही है। संभावना है कि सपा के कई नेता क्वारेंटाइन किए जा सकते हैं।

बता दें कि केवल राम गोविंद चौधरी ही नहीं, बल्कि उनसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। धर्मेंद्र यादव को 12 जून की रात बुखार की शिकायत होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसके बाद 14 जून की उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की फिर बिगड़ी तबीयत, प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज

वहीं, ऊर्जा विभाग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। सीएमओ ने यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को पत्र लिखकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कही है।

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना संक्रमित, मैक्स अस्पताल में भर्ती