कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को लेकर यूपी पहुंचीं बसें, जांच के बाद छात्रों को भेजा जाएगा घर

कोटा में फंसे स्टूडेंट्स

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्रों को लेने गई करीब सौ बसें शनिवार को झांसी पहुंच गईं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को निकालने के लिए शुक्रवार को आगरा से 200 बसें और झांसी से सौ बसें कोटा भेजी थीं।

कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी छात्र-छात्रों की स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद उन्हें उनके गृहनगर भेजा जाएगा। वहीं सीएम योगी के इस कदम पर राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने तारीफ की है। अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी यहां फंसे छात्रों को वापस ले जाने की पहल करनी चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र दहशत में न आएं और न ही अवसाद की स्थिति से ग्रस्त हों, इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों को संबंधित राज्य सरकारें वापस बुलाएं।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्‍ध कराईं 1000 बसें

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह लॉकडाउन के दौरान छात्रों को वापस बुलाने के पक्ष में नहीं हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि कोटा में पढ़ने वाले छात्र संपन्न परिवार से आते हैं। अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को साथ रहते हैं, फिर उन्हें क्या दिक्कत है, जो गरीब अपने परिवार से दूर बिहार के बाहर हैं फिर तो उन्हें भी बुलाना चाहिए। लॉकडाउन के बीच मे किसी को बुलाना गलत है।

गौरतलब है कि कोटा में कोरोना वायरस के अब तक छह मामले सामने आए हैं। देशभर से बच्चे  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोटा जाते हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, सुनिश्चित करें लॉकडाउन में कर्मचारियों का वेतन न काटें कंपनियां व संस्थान