आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। केरल में रविवार को कोरोना वायरस से पांच संक्रमितों के मिलने के बाद आज यानि सोमवार को एक तीन साल के मासूम के भी इसकी चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है। कोरोना वायरस पॉजिटिव बच्चे ने हाल ही में इटली की यात्रा की थी। बच्चे को फिलहाल एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक, राजस्थान के बाद अब बिहार में चीन से लौटी छात्रा ICU में भर्ती
माता-पिता को भी निगरानी में रखा गया
एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. कुट्टप्पन ने मीडिया को आज बताया है कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से सात मार्च को कोच्चि पहुंचा था। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बच्चे के माता-पिता को भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लखनऊ में खुले में नॉनवेज की बिक्री पर लगी रोक, DM ने जारी किए ये निर्देश
तीन मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, अब भी निगानी में 40 संक्रमित
सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि अब तक कोरोना वायरस के कुल 43 मामले सामने आए हैं। इनमें से 40 को अभी कोरोना वायरस संक्रमण है, जबकि केरल के कोरोना वायरस पॉजिटिव तीन मरीजों को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है।