आरयू वेब टीम। दुनिया भर के देशों को आतंकित करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार भारत में भी बढ़ती जा रही है। रविवार को केरल में पांच लोगों, जबकि तमिलनाड़ु में एक नए मामले की पुष्टि होने के बाद भारत में इसकी संख्या 40 हो चुकी है।
आज केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मीडिया को बताया कि पतनमथिट्टा में कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे से संक्रमित होकर लौटे थे, जिनके संपर्क में आने के चलते दो और लोगों को यह बीमारी हुई है।
केके शैलजा ने कहा कि पांचों मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ट्रेस कर रहे हैं। जिससे पता चल सके कि किसी अन्य को तो इनसे यह बीमारी नहीं लगी है। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। साथ ही दूसरे देशों से आने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो जब भारत पहुंचे तब अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवाएं।
यह भी पढ़ें- भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 28 केस, बोले स्वास्थ्य मंत्री, सावधानी ही बचाव
वहीं आज एक मामला सामने आने के बाद तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से रविवार को कहा, कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति की पहचान की गई है, मरीज अस्पताल में निगरानी में है। हम उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं। इसके अलावा हम बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमृतसर व जम्मू में पाए गए कोरोना वायरस के दो-दो मरीज
94 देशों के तीन हजार चार सौ 91 लोगों की कोरोना ले चुका है जान
वहीं चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को 1,01,988 पहुंच चुकी है। अब तक 94 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं और 3,491 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लखनऊ में खुले में नॉनवेज की बिक्री पर लगी रोक, DM ने जारी किए ये निर्देश
समाचार एजेंसी एएफपी ने इन देशों की सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर ये आंकड़े दिए हैं। इसके मुताबिक, बीते एक दिन (शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक) में वायरस पीड़ित 1,146 नए लोगों का पता चला और 35 मौतें हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस के संक्रमण को, ‘गहरी चिंता’ बताया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा: कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामलों को यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे से जिसकी वजह से पतनमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई। (फाइल फोटो) #coronavirus pic.twitter.com/6tFXqPVZb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020
यह भी पढ़ें- जनऔषधि दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, कोरोना से बचने के लिए करें नमस्ते, अफवाहों से रहें दूर
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश: कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति की पहचान की गई है, वो यहां अस्पताल में निगरानी में है। हम उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं। इसके अलावा हम बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। #coronavirus pic.twitter.com/pBJaOLx7hv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020