आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट पर है। लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस को लेकर निर्देश जारी किया है। गुरुवार को राजधानी में खुले में मांस, मछली व चिकेन की बिक्री पर रोक लगा दी, हालांकि यह आदेश पहले से ही लागू है, लेकिन इसका अनुपालन ठीक से नहीं हो रहा था। राजधानी में कई जगह खुले में धड़ल्ले से नॉनवेज की बिक्री हो रही है।
अब जिलाधिकारी ने एक बार फिर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई है। साथ ही होटलों और रेस्टूरेंट के साथ बैठक कर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए खाना पूरी तरह पके हुए हों इसके भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि खुले में खरीदी गई मांस और मछली अगर होटलों में बनेगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं उबले व सेमी कुक्ड नॉनवेज पर भी डीएम ने रोक लगाई है।
यह भी पढ़ें- भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 28 केस, बोले स्वास्थ्य मंत्री, सावधानी ही बचाव
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के छह अस्पतालों में कुल 71 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने-वाले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। होली के त्यौहार को देखते हुए जागरूकता का काम भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले। इसके अलावा आज डीएम ने खुले में पशुओं का वध करना व कटे और खुले फलों की बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया।
वहीं अपने आदेश में डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों और सैलानियों की स्कैनिंग और मॉनिटर की जा रही है। अगर किसी यात्री में लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। ये 0522-2622080 और मोबाइल नंबर 7839700132 है। इस पर तत्काल मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में
बता दें कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 13 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 10 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।