अमृतसर व जम्‍मू में पाए गए कोरोना वायरस के दो-दो मरीज

कोरोना वायरस
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। पंजाब के अमृतसर में दो नए मामले सामने आने के बाद भारत के कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 33 हो गई है। शनिवार को अमृतसर में दो मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना होने की बात सामने आई है। दोनों शख्स इटली से बुधवार को लौटे थे। दोनों लोगों की जांच की गई थी। दोनों की प्रारंभिक रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है।

इनकी जांच अमृतसर हवाई अड्डे पर हुई। दोनों लोग होशियारपुर के रहने वाले हैं। जांच पॉजीटिव आने के बाद होशियारपुर निवासी दोनों मरीजों को गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया है कि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में उनके नमूने भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

शनिवार को ही जम्मू में भी दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है, जिनका इलाज चल रहा है। दोनों मरीजों को अलग वार्ड में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। दोनों मेडिकल सलाह के बाद हॉस्पिटल से चले गए थे, लेकिन उन्हें फिर से वापस बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 28 केस, बोले स्वास्थ्य मंत्री, सावधानी ही बचाव

वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए जम्मू और सांबा जिलों के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके साथ-साथ 31 मार्च तक जम्मू और कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है।

बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार सामने आ रहे हैं। देश में अब तक 31 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में देश में कुल 29,607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। हालांकि, भारत में अभी तक इस वायरस के कारण किसी की मौत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में भी सामने आया कोरोना वायरस का मामला, हाल ही में इटली दौरा से था लौटा