#InternationalWomensDay: इस नेता ने पूछा, दिखावेे की जगह प्रधानमंत्री ने छह साल में महिला आरक्षण विधेयक क्‍यों नहीं कराया पारित

महिला आरक्षण विधेयक
सीताराम येचुरी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को जहां देश की चुनिंदा महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाऊंट संभाल रही थीं। वहीं माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को दिखावा व नौटंकी करार देते हुए पूछा है कि प्रधानमंत्री ने छह सालों में महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पारित क्‍यों नहीं कराया।

सीताराम ने आज सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्विट कर कहा कि महिला दिवस सिर्फ एक दिन की बात नहीं है। समान वेतन एवं अधिकारों के लिए इसकी क्रांतिकारी शुरुआत दुनिया की आधी आबादी को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- सीताराम येचुरी ने बोला मोदी सरकार पर हमला, राफेल पर ओलांद के बयान को बताया सच

साथ ही कहा कि हमें समानता के वादे को पूरा करने के लिए हर रोज संघर्ष करना चाहिए। महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक पिछले एक दशक से लोकसभा अध्यक्ष के कमरें में पड़ा है। दिखावा और नौटंकी करने के बजाए मोदी सरकार ने इसे पिछले छह साल में पेश क्यों नहीं किया और पारित क्यों नहीं कराया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी नहीं छोड़ेंगे सोशल मीडिया, बताया Women’s Day पर महिलाओं को समर्पित होगा अकाउंट