मोदी सरकार के छह साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में होने वाले कार्यक्रमों पर बोले अखिलेश, “जब रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बंशी बजा रहा था”

जनता में आक्रोश

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार के छह साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि,  “जब रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बंशी बजा रहा था”। भाजपा नेतृत्व और उसकी सरकारें इसे ही दुहराने जा रहे हैं। भाजपा 30 मई को केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर वाहवाही लूटने की तैयारी में जुट गई है। देश-प्रदेश में इसके लिए भव्य आयोजन होंगे।

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि यह असमय जश्‍न तब मनेगा, जब एक ओर कोरोना महामारी से मौतें हो रही हैं और भूखे प्यासे श्रमिक भटक रहे। उत्तर प्रदेश में अपराधियों का जंगलराज चल रहा है। सत्‍ता की हनक में निर्दोषों का उत्पीड़न हो रहा है। रोटी-रोजगार के धंधे बंद हैं। किसान, नौजवान और व्यापारी सब हताशा में हैं। उनकी परेशानियों पर भाजपा को जश्‍न मनाते कोई लोकलाज नहीं है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, कोरोना से बचाव में फायदेमंद तो सरकार फ्री में बांटे काढ़ा-च्यवनप्राश

अखिलेश ने कहा कि 30 मई को भाजपा द्वारा प्रस्‍तावित जश्‍न मनाने वालों के लिए यह शायद बड़ी उपलब्धि या गर्व का विषय है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर गई है। हम इस महामारी के शिकार शीर्ष के देशों में आ गए है। अस्पतालों में, क्‍वॉरेंटाइन सेंटरों में बदइंतजामी और भूखे-प्यासे श्रमिकों का पलायन जारी है। कामगार बे-मौत मारे जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर मृत पड़ी मां को जगाते हुए एक मासूम बच्चे की तस्वीर विचलित करती है।

जनता को अपने झूठ वादों से कब तक भटकाएगी भाजपा? 

सपा अध्‍यक्ष ने आज अपने बयान में सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने झूठ वादों से जनता को कब तक भटकाएगी? खुद 10 पैकेट बांटते हुए फोटों छपवाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन दिया तो केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने 80 करोड़ परिवारों को मदद का दावा कर दिया। अब ये आंकड़े सच्चे हैं तो झूठा कौन? क्या भूख से बेहाल श्रमिक, नंगे पैर तपती धरती पर दौड़ती महिलाएं और बच्चे?

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार-दो का पहला साल पूरा होने पर भाजपा यूपी में आयोजित करेगी वर्चुअल रैलियां, प्रधानमंत्री का पत्र भी घर-घर पहुंचाएंगें कार्यकर्ता

अखिलेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के कथनानुसार भाजपा आपदा में भी अवसर तलाशती है और उसने सरकार के दूसरे शपथ ग्रहण के दिन को जश्‍न के अवसर के रूप में तलाश लिया है। पूरा देश बेहाल है। संकट के ऐसे समय में जब सत्‍ता के शीर्ष से देश को भरोसा दिलाने की जरूरत है तब जिम्मेदार लोग दिशाहीन हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने CM योगी से पूछा, श्रमिकों की मद्द के बजाए क्या श्रम को बंधुआ बनाएगी सरकार?

उल्‍लेखनीय है कि मोदी सरकार टू के एक साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया पत्र दस करोड़ घरों तक पहुंचाएंगें। आज इसकी घोषणा करते हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा है कि देश के हर शहर में वर्चुअल संवाद के माध्यम से कम से कम एक वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भाजपा अध्‍यक्ष फेसबुक लाइव के माध्‍यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें।