शादी समेत किसी भी कार्यक्रम में नहीं जुट सकेंगे 100 से ज्‍यादा लोग, योगी सरकार ने जारी की पूरी गाइडलाइन

यूपी में शादी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिल्‍ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए यूपी में भी सतर्कता बढ़ाना शुरू का दिया है। कई दिनों के मंथन के बाद सोमवार को शादी समेत किसी भी प्रकार के समारोह व कार्यक्रम में लोगों के जुटने की संख्‍या घटाकर सौ कर दी गयी है। आज इस बारे में योगी सरकार की ओर से पूरी गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है।

लोकभवन में आज आयोजित प्रेसवार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने से यूपी के सीमावर्ती जनपदों में कोरोना संक्रमण के केस की बढ़ोत्तरी हुयी है तथा अन्य जनपदों में संक्रमण की दर कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अस्पतालों में सभी समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि दिल्ली की वजह से आसपास के जनपदों में कोरोना का संक्रमण न फैले।

यह भी पढ़ें- भारत, बांग्‍लादेश व नेपाल समेत 14 देशों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर राहुल ने कहा, कोरोना मृत्‍य दर में आगे व GDP दर में सबसे पीछे मोदी सरकार

साथ ही आज राज्य सरकार द्वारा निर्देश के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके तहत कंटमेंटमेंट जोन के बाहर सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक गतिविधियों को किसी बंद स्थान या हॉल व कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत व अधिकतम सौ लोगों बुलाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को फेस मॉस्‍क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। साथ ही कार्यक्रम स्‍थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवाश की उपलब्धता जरूरी होगी। इसके अलावा खुले स्‍थान व मैदान वाली जगह पर आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, दिल्‍ली सरकार के प्रस्‍ताव को LG ने किया मंजूर

वहीं प्रेसवार्ता में मौजूद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,067 नये मामले मिले हैं, जबकि 2,060 लोग डिस्चार्ज हुए है। वर्तमान में प्रदेश में 23,776 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 10,948 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2405 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में उपचार करा रहें हैं।