भारत, बांग्‍लादेश व नेपाल समेत 14 देशों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर राहुल ने कहा, कोरोना मृत्‍य दर में आगे व GDP दर में सबसे पीछे मोदी सरकार

हक मांगने पर गिरफ्तारी

आरयू वेब टीम। भारत की अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार में देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे है, जबकि जीडीपी दर में सबसे पीछे है।

राहुल ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर एक आकंड़ा पोस्‍ट कर कहा कि, “मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे।”गांधी ने इसके साथ ही एक टेबल भी साझा किया है जिमसें विभिन्न देशों का कोरोना मृत्युदर और जीडीपी का उल्लेख है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले राहुल, जब आप भूखे-प्यासे सड़क पर थे, तब अमीरों का टैक्स माफ कर रही थी मोदी सरकार

आंकड़ों के मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति दस लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है। वहीं फिलीपींस में सात, नेपाल में 43, बंग्लादेश में 38, पाकिस्तान में 32, श्रीलंका में तीन, चीन में तीन, वियतनाम में 0.4 और भूटान में शून्य है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने कहा था कि देश की आर्थिक स्थिति के डांवाडोल हालत को देखते हुए समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है या विनाश।

यह भी पढ़ें- घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने के BJP के वादे पर राहुल का तंज, कृपया अपने राज्‍यों के चुनाव की देखे तारीख