CWC बैठक में बोले खड़गे, “जाति जनगणना पर मोदी सरकार मौन, केंद्र में आए तो लागू करेंगे आरक्षण”

कांग्रेस वर्किंग कमेटी
बैठक में कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज नेता।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, ओबीसी मुद्दे, जाति आधारित जनगणना और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। पार्टी मुख्यालय में आयोज‍ित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा,जाति जनगणना पर मोदी सरकार मौन है, “हाल में अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया जिसमें मोदी सरकार महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई, लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो हम आरक्षण लागू करेंगे।

मोदी चाहते तो इसी चुनाव से लागू होता महिला आरक्षण

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी सरकार ने विपक्ष के साथ कोई संवाद नहीं किया और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की रणनीति पर ही काम किया। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने खुले दिल से महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते तो महिला आरक्षण इसी चुनाव से लागू हो सकता था और ओबीसी महिलाओं को भी स्थान मिल सकता था। ये बिल केवल प्रचार और वोट बैंक के लिए लाया गया है। सच्चाई यह है कि भारत में महिलाओं को शक्तियां देने का सबसे अधिक काम कांग्रेस ने ही किया है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जातिगत जनगणना भी एक अहम सवाल है। कांग्रेस पार्टी लगातार देशव्यापी जाति आधारित जनगणना की मांग उठा रही है। यह अहम मुद्दा है, लेकिन इस पर सत्तारूढ दल मौन है। कल्याणकारी योजनाओं में उचित सहभागिता के लिए ये जरूरी है कि हमारे पास कमजोर तबकों की स्थिति पर सामाजिक-आर्थिक डाटा हो। हमारे लिए इन चिंताओं को आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।

हम महिला आरक्षण तुरंत लागू करेंगे

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया कि 2024 में सत्ता में आने पर ओबीसी महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी तय करने के साथ हम महिला आरक्षण तुरंत लागू करेंगे। अब हमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए प्रभावी रणनीति बनानी है। इन राज्यों में पीएम/ एचएम कई महीनों से दौरा कर रहे हैं। झूठ दर झूठ फैला रहे हैं। उनके पास केवल मणिपुर जाने का समय नहीं है।

हमारे साथियों में एक नया उत्साह

कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा साथियों, लोकसभा चुनाव भी हमारे सामने खड़े हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में निर्णायक जीत के बाद देश भर में हमारे साथियों में एक नया उत्साह है। हमें अपनी पूरी ताकत लगा कर सभी पांच राज्यों को जीतना है।

मणिपुर और लद्दाख यात्रा का पूरे देश पर असर

इस दौरान राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं। मैं उनकी सक्रियता और लगातार मेहनत के लिए बधाई देना चाहूंगा। किसानों, मजदूरों, शिल्पकारों, छात्रों, कुलियों और विभिन्न तबकों के बीच वे व्यापक सक्रिय हैं। उनकी मणिपुर और लद्दाख यात्रा का पूरे देश पर असर है। हाल में उनकी पंजाब यात्रा ने एक अलग असर डाला है।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, संसद में प्रधानमंत्री साहब कभी-कभार आते हैं और इवेंट बनकर चले जाते

बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोवा प्रभारी मनिकम टैगोर, हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल, महासचिव मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन समेत तमाम अन्‍य दिग्‍गज नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- CWC की बैठक में बोले खड़गे, 2024 में BJP को सत्‍ता से बेदखल करना ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि