जयंती पर सावरकर को याद कर बोले PM मोदी, आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्‍त को कोटि-कोटि नमन

सावरकर की जयंती
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह समेत नेताओं ने सावरकर को याद किया। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

वहीं अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख स्तंभ स्वातंत्र्य वीर सावरकर भारत की अखंडता व संस्कृति के प्रखर समर्थक और जातिवाद के धुर विरोधी थे। सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनका संकल्प व साहस अद्भुत था।

यह भी पढ़ें- सावरकर की फोटो पर कांग्रेस के विरोध के बाद सभापति ने प्रमुख सचिव से मांगा जवाब

प्रकाश जावड़ेकर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी नेता व लेखक विनायक दामोदर वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। उनका संपूर्ण जीवन स्वराज्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हुए ही बीता।

सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के भगूर गांव में हुआ था। 1937 में वह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष भी चुने गए थे, उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- क्रांतिकारियों के साथ विधानभवन के गेट पर सावरकर की फोटो लगाने पर विवाद, सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता ने कि हटाने की मांग