विवाद के बाद अस्‍पताल में मलयालम में भी बात कर सकेंगी नर्सें

मलयालम में भी बात
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के सरकारी गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने रविवार को कहा कि अस्पताल ने एक दिन पहले जारी अपने उस विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें उसके नर्सिंग कर्मचारियों से मलयालम में बात नहीं करने को कहा गया था।

चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि ‘‘इस परिपत्र को वापस लेने का औपचारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने अपने ताजा बयान में कहा है कि सर्कुलर उनकी जानकारी के बिना जारी कर दिया गया था। मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मचारियों को काम के दौरान मलयालम में बात नहीं करने को कहा था, क्योंकि ‘‘अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस को नहीं जानते हैं,’’ जिसके कारण बहुत असुविधा होती है।

यह भी पढ़ें- ट्विटर ने Unverified किया उप राष्ट्रपति का अकाउंट, विरोध के बाद किया रिस्टोर, मोहन भागवत का भी हटाया ब्लू टिक

यहां के प्रमुख अस्पतालों में से एक गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीआइपीएमईआर) द्वारा जारी परिपत्र में नर्सों से कहा गया था कि वे संवाद के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग करें अन्यथा ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ का सामना करने के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले प्रधानमंत्री, सात वर्षों में ही देश के अनेक पुराने विवादों को पूरी शांति-सौहार्द से सुलझाए