CM योगी ने गोरखपुर सदर से किया नामांकन, “अमित शाह बोले, भाजपा फिर पहुंचेगी तीन सौ के पार”

योगी का नामांकन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामाकंन किया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से नया इतिहास बनने जा रहा है। योगी जी के नामांकन के साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 के पार फिर से पहुंचेगी।

वहीं नामांकन से पहले सीएम योगी ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी को साथ लेकर उत्तर प्रदेश में अपने वर्चस्व को दिखाएगी। उत्तर प्रदेश में पांच साल में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। उत्तर प्रदेश और देश के अंदर भाजपा सरकारों के बारे में कोई भी नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। गरीब को मकान मिल जाना, शौचालय मिल जाना, बिना भेदभाव सभी की आस्था का सम्मान और सुरक्षा मिलना एक बड़ी बात थी। इन पांच सालों में भाजपा संगठन और सरकार ने मिलकर ये परिणाम दिया है।

गोरखपुर सीट से नामांकन करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया। इसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले, पांच साल में नहीं हुआ एक भी दंगा

योगी के नामांकन के समय अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई थीं। इससे पहले कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया था।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अखिलेश पर हमला, वे नाम से ‘समाजवादी’ पर पेशे से हैं ‘दंगावादी’