योगी की कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन महीने तक बढ़ाई मुफ्त राशन योजना

योगी की कैबिनेट

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में कैबिनेट बैठक की। शनिवार को कैबिनेट की पहली ही बैठक में योगी सरकार ने ऐलान करते हुए मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि देश के 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा।

योगी ने बताया कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इस निर्णय के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। यह नवगठित सरकार का पहला निर्णय है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के 52 में से पांच महिलाएं बनीं मंत्री, जानें इनके बारे में कुछ खास बातें

असल में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ लेने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट के सदस्यों की पहली बैठक बुलाई थी। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के दिशा निर्देश दिए और कहा कि उन्हें जनता के लिए कार्य करना है। सरकारी कार्यों में परिवार के लोगों का दखल नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- योगी के दूसरे मंत्रिमंडल में दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन व सतीश महाना समेत इनको नहीं मिली जगह