योगी के दूसरे मंत्रिमंडल में दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन व सतीश महाना समेत इनको नहीं मिली जगह

अपर्णा यादव अदिति सिंह
अदिति सिंह व अपर्णा यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आज से योगी सरकार टू शुरू हो गयी है। सीएम व डिप्‍टी सीएम समेत कुल 52 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद यह बात भी पूरी तरह से साफ हो गयी है कि पिछली सरकार में डिप्‍टी सीएम रहे दिनेश शर्मा समेत करीब भाजपा के दो दर्जन नेताओं को इस बार योगी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी है। इनमें सतीश महाना, आशुतोष टंडन, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, महेंद्र सिंह जैसे कद्दावर नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

हालांकि योगी सरकार के कई मंत्री पहले ही विधायक का चुनाव हार गए थे। उन्हें छोड़ भी दिया जाए तो दो दर्जन से ज्यादा विधायकों को इस बार मंत्री पद नहीं मिला है। हार कर भी मंत्री बनने वालों में केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे ऊपर है। जिन लोगों को मंत्री नहीं बनाय गया है उनमें मोहसिन रजा, जय प्रकाश निषाद, राम नरेश अग्निहोत्री और रमापति शास्त्री जैसे नाम भी हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के 52 में से पांच महिलाएं बनीं मंत्री, जानें इनके बारे में कुछ खास बातें

पिछली बार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे वाराणसी के नीलकंठ तिवारी का नाम भी मंत्रियों की सूची से गायब है। नीलकंठ के पास धर्मार्थ कार्य और पर्यटन जैसा विभाग था। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर उन्हीं की देखरेख में बना था। विश्‍वनाथ मंदिर कॉरिडोर वाराणसी शहर दक्षिणी में आता है जहां से नीलकंठ तिवारी विधायक हैं। भाजपा को जानकारी मिली थी कि क्षेत्रिय जनता नीलकंठ से नाराज है, जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीलकंठ के क्षेत्र में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगा था। नीलकंठ की जगह इस बार वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता दयाशंकर मिश्रा दयालू को मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के फिर मुख्‍यमंत्री बनें आदित्‍यनाथ योगी, केशव मौर्या व ब्रजेश पाठक ने भी ली डिप्‍टी सीएम पद की शपथ, देखें पूरी लिस्‍ट

वहीं दूसरे दलों से आए कुछ चर्चित नेताओं को भी आज मायूस होना पड़ा है। योगी के नए मंत्रियों सबसे प्रबल दावेदार माने जा रही मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, पूर्व कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पूर्व अफसर राजेश्‍वर सिंह की चर्चा होने के बाद भी मंत्री नहीं बनाया गया है। अपर्णा यादव ठीक चुनाव से पहले सपा से भाजपा में शामिल हुई थीं। उनका भाजपा ने महिलाओं को एकजुट करने में अच्‍छा खासा इस्तेमाल भी किया था। इसके अलावा कांग्रेस से आई फायरब्रांड नेता मानी जा रही अदिति सिंह को भी इस बार मंत्री बनाने की सबसे ज्यादा चर्चा थी। इसके अलावा ईडी से भाजपा में आए राजेश्‍वर सिंह को भी मंत्री नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर बोलीं, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा, पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगी चुनाव
योगी सरकार टू में जगह नहीं बना सकें भाजपा के ये नेता-

दिनेश शर्मा

सतीश महाना

आशुतोष टंडन

श्रीकांत शर्मा

सिद्धार्थनाथ सिंह

महेंद्र सिंह

रामनरेश अग्निहोत्री

जय प्रताप सिंह

नीलकंठ तिवारी

नीलिमा कटियार

अशोक कटरिया

श्रीराम चौहान

गुलाब देवी

जय प्रकाश निषाद

जय कुमार सिंह जैकी

अतुल गर्ग

मोहसिन रजा

मनोहर लाल मुन्नू कोरी

सुरेश कुमार पासी

अनिल शर्मा

महेश चंद्र गुप्ता

डा. जीएस धर्मेश

लाखन सिंह राजपूत

चौधरी उदय भान सिंह

रमाशंकर सिंह पटेल

अजित पटेल।

यह भी पढ़ें- आखिरकार भाजपा में शामिल हो गयीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, स्‍वतंत्र देव ने कहा, प्रियंका को देंगी टक्‍कर