मायावती कि मोदी सरकार को सलाह, किसान को रोकने के लिए ऐसी बैरिकेडिंग गलत, आतंकियों के लिए करें कार्रवाई

मुस्लिम आरक्षण का विरोध

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है। वहीं किसानों को रोकने के लिए खतरनाक बैरिकेडिंग बनाए जाने पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई आतंकियों के लिए करें तो बेहतर होगा। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सरकार को ‘तीन कृषि कानूनों के वापसी की मांग को मान लेना चाहिए।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि, तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित किसानों के प्रति सरकारी रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज व जनहित के खास मुद्द पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, क्‍या देश की बिगड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने व बेरोजगारी-महंगाई की राष्ट्रीय समस्या को दूर कर पाएगा केंद्रीय बजट

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने कहा कि, लाखों आंदोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तारों व कीलों वाली जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है। इनकी बजाए यदि आतंकियों आदि को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा।

बता दें कि इस समय दिल्ली की सीमाओं पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि वो बात करने के लिए तैयार है। पहले की गई 11 दौर की वार्ता में सरकार ने डेढ़ साल के लिए कृषि कानूनों को निलंबित करने का प्रस्ताव किसानों को दिया था पर सहमति नहीं बनी। किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, किसान-गरीब के लिए घोर निराशाजनक है रामनाथ कोविंद का अभिभाषण