सपा ने जारी की रामपुर, घोसी, प्रतापगढ़ सहित छह सीटों से उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

सपा प्रत्याशी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा उपचुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी ने रामपुर, घोसी, प्रतापगढ़ सहित छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की दो लिस्‍ट, मैनपुरी से लड़ेगें मुलायम, इन उम्‍मीदवारों के नाम भी हुए फाइनल

सपा ने आज मऊ के घोसी (सुरक्षित) से सुधाकर सिंह, बांदा के मानिकपुर से डॉ. निर्भय सिंह पटेल, बाराबंकी के जैदपुर से गौरव कुमार रावत, अंबेडकर नगर के जलालपुर से सुभाष राय तथा प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़ सदर से बृजेश वर्मा पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं आजम खान के गढ़ रामपुर से डॉ. तंजीन फातीमा के नाम पर मुहर लगी है। फातिमा रामपुर से सांसद आजम खान की पत्नी हैं और खुद राज्यसभा सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने दो सीटों पर घोषित किए प्रत्‍याशी

इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने लखनऊ कैंट तथा कानपुर के गोविंदनगर से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया था। माना जा रहा था कि भाजपा को टक्कर देने वाली समाजवादी पार्टी रामपुर सदर से नाम तय करने की जिम्मेदारी वहां के सांसद आजम खान पर छोड़ी गई थी। 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उप चुनाव में कल यानी 30 सितंबर को नामांकन का अंतिम दिन है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें