पुण्यतिथि पर जनेश्‍वर मिश्र को याद कर बोले अखिलेश, “निजीकरण की राह पर चल रही भाजपा सरकार, गरीब नहीं कर सकता न्‍याय की उम्‍मीद”

जनेश्‍वर मिश्र
जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को जनेश्‍वर मिश्र पार्क पहुंचे। यहां अखिलेश ने ‘छोटे लोहिया’ जनेश्‍वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा निजीकरण की राह पर चल रही है, आज भाजपा उन कानूनों को बना रही है, जिससे सरकार प्राइवेट हाथों में चली जाए।’

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज गरीब या कोई भी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। भाजपा निजीकरण की राह पर चल रही है, आज भाजपा उन कानूनों को बना रही है जिससे सरकार निजी हाथों में चली जाए। इन समस्याओं को समाजवादी विचारधारा ही खत्म सकती है।’ अखिलेश ने आगे कहा कि आज गरीब या कोई भी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 80 सीटें हारेगी।

यह भी पढ़ें- इन्वेस्टर समिट को जनता के साथ धोखा बता, अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा पहले के कितने MOU जमीन पर उतरे

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार सोचती है कि हर समस्या का समाधान होर्डिंग व बोर्ड लगाने से हो जाता है। इसीलिए जनता भाजपा से त्रस्त है। अगले चुनाव में भाजपा की विदाई तय है, क्योंकि अब तो बंदर भी बंदर बनने के लिए तैयार नहीं है। अब भाजपा को अपनी उल्टी गिनती के काउंट डाउन का डिजिटल बोर्ड लगवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार के झूठे ताने-बाने की जनता के बीच खुल चुकी है कलई: अखिलेश यादव