BJP कार्यसमिति की बैठक में CM योगी ने कहा, OBC कमीशन की रिपोर्ट आते ही यूपी निकाय चुनाव की होगी घोषणा

भाजपा कार्यसमिति बैठक
बैठक को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक क उद्धाटन सत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस दौरान योगी ने गुजरात चुनाव में रिकॉर्ड जीत, कोविड मैनेजमेंट जैसी बातों का जिक्र कर पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। सीएम योगी ने निकाय चुनावों को लेकर भी टिप्पणी कर कहा कि, ‘ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट आते ही यूपी में निकाय चुनाव की भी घोषणा हो जाएगी और 2014, 2017, 2019 और 2022 के साथ निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराता मिलेगा।’

मुख्यमंत्री ने कार्यसमिति की बैठक में मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत कर कहा कि ‘हम सबके सामने गुजरात में भाजपा की सरकार का सातवीं बार होना बताता है कैसा काम किया जाना चाहिए, जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्ष तक शासन किया था, आज मोदी जी के नेतृत्व में उसी ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया में पांचवीं ताकत बनकर उभरा है। मोदी है तो मुमकिन है का नारा आज वैश्विक नारा बन गया है।’

योगी ने यूपी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के चार शहरों में 11 आयोजन होने हैं। जी-20 सम्मेलन से भारत को अपनी ताकत दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।’ भाजपा पहली और एक मात्र ऐसी पार्टी है जो नेशन फर्स्ट कहती है। साथ ही यूपी में सांस्कृतिक मोर्चों पर किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि ‘विरासत का सम्मान करते हुए हम तमाम कार्यक्रमों को आगे लेकर बढ़ रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में काशी विश्नानाथ कॉरिडोर, प्रयागराज में कुंभ का होना, ये विरासत का सम्मान है।’

यह भी पढ़ें-  रन फॉर जी-20 वॉकाथन को हरी झंडी दिखा CM योगी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी

आगे कहा कि ‘भारत में दिमागी बुखार की वैक्सीन आने में 100 वर्ष लग गए। जिन लोगो ने 55 सालो तक देश पर राज किया उनके एजेंडे में गरीब बच्चे नहीं थे। उनके एजेंडे में मजहब था गरीब और मासूम बच्चे नहीं थे।’ ‘इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है। करोना काल में भारत ने मात्र नौ महीने में दो वैक्सीन बना ली। कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार थी तो लोगों डबल डोज मिला और मुफ्त राशन दिया गया।’ ‘आज देश का बड़े से बड़ा निवेशक यूपी में आकर निवेश करना चाहता है। इस निवेश के चलते एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार मिला।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले CM योगी, जाती-मत व मजहब की राजनीति से किसी का नहीं भला