‘रन फॉर जी-20 वॉकाथन’ को हरी झंडी दिखा CM योगी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी

रन फॉर जी-20
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चार शहरों में फरवरी माह से आयोजित होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर जनजागरूकता का प्रसार करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से फ्लैग ऑफ करके ‘रन फॉर जी-20 वॉकाथन’ का शुभारंभ किया। इस दौरान राजधानी लखनऊ सहित आगरा, वाराणसी और गौतम बुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया गया। वहीं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ रहा है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जी-20 सम्मेलन के आतिथ्य का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस सम्मेलन के जरिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की छवि, यहां की संस्कृति, खानपान और डिजिटल यूपी को प्रदर्शित करने का अवसर हमें मिला है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ रहा है। देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। हमने पूरी दुनिया को अपना सामर्थ दिखाया। हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। 24 जनवरी को यूपी अपना स्थापना दिवस मनाएगा।

सीएम योगी ने कहा, ‘मेरा-तेरा’ सोचना एक छोटी सोच होती है। हमने हमेशा यह बात को माना है कि अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्। पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानने की जो भारत की सनातन सोंच रही है। उस सनातन सोंच को उजागर करने का एक अवसर भारत के पास आया है। जब जी20 की अध्यक्षता भारत को करने के लिए अवसर मिला है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने सांसद-विधायकों संग बैठक कर दिया निर्देश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जिलों में भी हो इसका आयोजन

योगी ने आगे कहा कि जी20 में दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं जहां दुनिया की 60 फीसदी से अधिक आबादी निवास करती है, जिनसे 75 फीसदी से अधिक ट्रेड है, 85 प्रतिशत जीडीपी पर आता है। दुनिया के वे 20 बड़े देश जी20 के नाम से जाने जाते हैं और दुनिया के उन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज प्रदेश को मिला है।

यह भी पढ़ें- बैंकिंग जगत के दिग्गजों से बोले CM योगी, आइए साथ मिलकर बनाएं नया UP