सीएम योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, “जिसे विकास अच्‍छा नहीं लग रहा, वो भड़काना चाहते हैं दंगा”

योगी की कैबिनेट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस हैवानियत कांड के मचे सियासी घमासान के बीच रविवार को यूपी के सीएम योगी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा है। विपक्ष के हमले झेल रहे सीएम ने कहा है कि जिसे विकास अच्‍छा नहीं लग रहा है, वो देश व उत्‍तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं।

सीएम योगी आज अपने सरकारी आवास से नौगांव-सादात (अमरोहा) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के बूथ, मंडल और सेक्टर पदधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

योगी ने आगे कहा है कि इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा। इस दंगे की आड़ में रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं। हालांकि इस दौरान सीएम ने किसी राजनीतिक दल और नेता का नाम लिए बिना यह भी कहा कि उन्‍हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

नर को नारायण और जनता को जनार्दन मानकर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित

भाजपा सरकार के काम के बारे में बात करते हुए सीएम योगी  ने कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मानकर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में अनेक जनकल्याणकारी काम हुए हैं।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

लोग रोज साजिशें रच रहें, सतर्क रहें

इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश में बेमिसाल काम हुआ। कुछ लोगों को जिनका विकास से कोई कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे। ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें, इनकी साजिशों को बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि स्व. चेतन चौहान ने विकास का जो सिलसिला शुरू किया था, उसे जारी रखने के संकल्प के साथ हमें जन सेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहना है।

यह भी पढ़ें- जगह-जगह हो रहा भ्रष्‍टाचार, लूट-हत्‍या भी रोक पाने में योगी सरकार पूरी तरह फेल: ओपी राजभर