शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से संचालित करने के लिए कटिबद्ध है योगी सरकार: दिनेश शर्मा

एचसीएल
कार्यक्रम को संबोधित करते दिनेश शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरकार का प्रयास है कि कौशल विकास केंद्र के माध्यम से देश के युवाओं कौशल का विकास किया जा सके, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ रोजगार भी पाने में सक्षम हो सके और बेरोजगारी को दूर किया जा सके।

ये बातें शनिवार को डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने चक गंजरिया स्थित एचसीएल आईटी सिटी में कैरियर विकास के एक कार्यक्रम में हुए कही। इस दौरान उन्‍होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं में कौशल विकास हेतु प्रदेश में 2700 कौशल विकास केंद्र खोलने पर विचार कर रही है। साथ ही युवाओं में कौशल विकास हेतु स्किल कनेक्ट एप का भी विकास किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले युवाओं की नाराजगी दूर करने को डेढ़ महीने में योगी सरकार करेगी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से संचालित करने के लिए कटिबद्ध है। विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य, सहपाठी क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक एवं नैतिक स्तर का विकास तथा खेलकूद के माध्यम से छात्रों की शारीरिक दक्षता के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है।

वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाओं की पवित्रता एवं स्वच्छता को बनाए रखते हुए अनुचित साधन विहीन परीक्षाएं संचालित कराने के लिए भी प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डर भी लगवाए गए हैं। गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया, माध्यमिक शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों को संतृप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल मॉडल राजकीय बालक एवं बालिका विद्यालय की स्थापना प्रदेश स्तर पर किया का रहा है।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा सचिव संध्या तिवारी, एचसीएल टेक्नोलॉजी के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्‍य लोग मौजूद रहें।