सीएम योगी ने कहा, कहीं भी नहीं हो रही सड़क पर नमाज, UP में कानून का राज

सड़क पर नमाज

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद यूपी की योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद बीजेपी सरकार पर समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला, लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि आज ईद है, ईद की नमाज पढ़ी जा रही, लेकिन कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हो रही।

उन्होंने कहा कि कोई आवागमन बंद नहीं है, क्योंकि सभी को मालूम है कि ये कानून का राज है और ये सब के लिए समान है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यहां कानून सभी के लिए बराबर लागू होता है। साथ ही कहा कि यूपी में अब कानून-व्यवस्था की स्थिति पुख्ता है। यहां अब कानून का शासन है। कानून सबके लिए एक समान है। आजमगढ़ में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ये बड़ा बयान दिया है।

सीएम ने कहा कि ” ये यही यूपी है जो पहले माफिया से जकड़ा हुआ था और अब देखिए तो लगता है कि अब इनका यहां कोई भविष्य नहीं है। बीते कुछ सालों से यूपी को राजनीति के अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से गुजरना पड़ा है। आगे कहा कि नौ साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की बागडोर आई तो एक नई आशा एवं आकांक्षाओं के साथ देश ने बदलाव देखा।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, घटना को बताया अपराध की पराकाष्ठा

एक वह भी समय था जब यह प्रदेश उपद्रव में बदल गया था, लेकिन यूपी पुलिस और प्रशासन ने पिछले छह वर्ष में जो किया है वह आप सबके माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों में हमें ये सब बताना है।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। समाज में मिल-जुलकर रहने से ही उन्नति होती है। ”

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में इतने प्लांट लग रहे कि अब युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं: CM योगी