कौन शाहरुख खान? पूछने वाले मुख्यमंत्री को SRK ने खुद की कॉल, ‘पठान’ के विरोध पर कही ये बातें

फिल्म पठान

आरयू वेब टीम। शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हैं। वहीं, हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के शाहरुख को नहीं जानने वाले बयान काफी चर्चा में रहा। जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया है कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने उन्हें बीती रात दो बजे खुद फोन किया था। सीएम ने कहा कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में कोई घटना होने के बारे में चिंता व्यक्त की है। जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है।

हिमंत बिस्व सरमा ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, “बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुझे रात दो बजे फोन किया और हमने बात की। उन्होंने गुवाहाटी में उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई एक घटना को लेकर चिंता जताई। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। हम इसकी जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की ऐसी घटनाएं न हो।

गौरतलब है कि गुवाहाटी में सिनेमाघर के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान का विरोधो किया था। वहां फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए। जिसे लेकर जब शनिवार को असम के सीएम हिमंत सरमा से फिल्म के विरोध को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म पठान के बारे में कुछ पता है।

यह भी पढ़ें- फिल्म पठान के विरोध पर बोले शाहरुख खान, दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग पॉजिटिव रहेंगे

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि शाहरुख खान ने उन्हें कोई फोन नहीं किया है। अगर वो फोन करेंगे तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो फोन करेंगे तो केस भी रजिस्टर किया जाएगा। बता दें कि सिद्धार्थन आनंद के निर्देशन में बनी पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भी पठान मूवी के विरोध में हुआ प्रदर्शन, फूंका गया शाहरुख खान का पुतला