फिल्म ‘पठान’ के विरोध पर बोले शाहरुख खान, ‘दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग पॉजिटिव रहेंगे’

पठान

आरयू वेब टीम। इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर आज कई बॉलीवुड सितारे वहां पहुंचे हैं। वहीं, पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म’ को लेकर विवादों से घिरे शाहरुख खान भी यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म पठान के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। शाहरुख खान ने कहा कि सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से संचालित होता है। यही वजह है कि वह मानव स्वाभाव को उसके आधार तक सीमित रखता है।

शाहरुख खान ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा-नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है… इस तरह के प्रयास सामूहिक आख्यान को विभाजित और विनाशकारी बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की पठान फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म के बेशर्म गाने को लेकर बवाल मच गया है। गाने में दीपिका पादुकोण को कई अन्‍य रंगों के साथ ही औरेंज रंग की टू-पीस पहने हुए भी दिखाया गया है। वहीं, इस ड्रेस में गाने को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। साथ ही लोगों की तरफ से सोशल मीडिया पर विरोध भी जताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान की तरफ से लगातार सनातम धर्म का अपमान किया जा रहा है। दूसरी ओर यह गाना भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सिर्फ तीन दिन में ही अकेले यू ट्यूब ही गाने को लगभग पांच करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- धार्मिक संगठन की धमकी, ब्रह्मास्त्र फिल्म देखने वाले हिंदुओं का करेंगे मुंह काला

वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने दर्शकों से फिल्म पठान का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि जिस भी थिएटर में पठान लगे, उसे फूंक दो। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की तरफ से लगातार सनातन धर्म का मजाक बनाया जा रहा। दीपिका पादुकोण के बिकनी के रंग से पूरा सनातम धर्म आहत हुआ है। हालांकि, अभिनेता प्रकाश राज ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म को बहिष्कार करने वालों को खरी-खोटी भी सुनाई है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज रोकने की मांग, जानें आखिर क्‍या है पूरा मामला