तीसरी बार सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बन अखिलेश ने कहा, पांच साल में समाजवादियों को बनाना है इतिहास, भाजपा पर निशाना, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

सपा अध्‍यक्ष
सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने के बाद इस अंदाज में नजर आये अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रहे सपा के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के दूसरे दिन अखिलेश यादव को एक बार फिर सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। अखिलेश को सपा सुप्रीमो की कुर्सी तीसरी बार मिली है। आज अखिलेश के निर्विरोध निर्वाचन का ऐलान सपा के राष्ट्रीय महासचिव और चुनाव अधिकारी राम गोपाल यादव ने किया। एक बार फिर से जिम्‍मेदारी मिलते ही अखिलेश ने सपा संस्‍थापक व अपने पिता मुलायम सिंह यादव के सपा को राष्‍ट्रीय पार्टी बनाने वाले सपने का जिक्र करते हुए कहा है कि अगामी पांच साल में समाजवादियों को इतिहास बनाने हुए सपा को राष्‍ट्रीय पार्टी बनाना है। साथ ही अखिलेश ने आज भाजपा व योगी सरकार पर भी मंच से निशाना साधा साथ ही चुनाव आयोग पर वोट काटने का गंभीर आरोप लगाया।

वहीं इससे पहले अखिलेश के नाम की घोषण करते हुए राम गोपाल ने कहा कि अखिलेश के नाम का प्रस्ताव माता प्रसाद पांडे, आलम बदी समेत 75 नेताओं ने किया। केवल एक ही नामांकन किया। इसलिए अखिलेश यादव को अध्यक्ष चुन लिया गया।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह पद नहीं बल्कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूंं, इसके लिए मुझे अगर हर दिन लगाना पड़ेगा और हर पल इसके लिए काम करना पड़ेगा तो मैं करके इन तमाम शक्तियों से लड़ने का काम करूंगा। इस समय लोकतंत्र खतरे में है।

पन्ना प्रभारी के इशारे पर हमारे वोट लिस्ट से चुनाव आयोग ने काट दिए

मंच से योगी सरकार पर निशाना साधते व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हर हथकण्डे अपना कर सरकार हम लोगों से छीन ली। अगर हर बूथ पर 2-3 फीसद वोट बढ़ा लेते तो उनकी इतनी बेईमानी के बाद भी हम लोग जीत लेते। भाजपा के पन्ना प्रभारी के इशारे पर हमारे वोट लिस्ट से चुनाव आयोग ने काट दिए। हम लोग अब जेल जाने के लिए तैयार रहेंगे।

पूरी पार्टी झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे चल रही

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले, हिटलर के जमाने के बारे में जिन्हें जानकारी होगी वो जानते होंगे कि उनकी सरकार में एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करता था, लेकिन इधर अगर हम भाजपा का काम देखेंगे तो लगता तो ऐसा है कि पूरी पार्टी झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे चल रही है।” अखिलेश ने एक फ़िल्म के सहारे भाजपा को झूठा बताया। हम लोग नवरात्र में मां दुर्गा से प्रार्थना करें कि भाजपा सच बोले।

लोहियावादी व अंबेडकर वादियों को साथ लाकर बढ़ेंगे आगे

साथ ही सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुझे याद है कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा चाहते थे कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बने। नेता जी और हम लोगों ने बहुत कोशिश की। हम सबको ये संकल्प लेना चाहिए कि अगली बार जब हम लोग मिलें तो समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनकर आए। अपने भविष्‍य के प्‍लान के बारे में अखिलेश ने कहा कि हम और व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएंगे। हम लोहियावादी व अंबेडकर वादियों को साथ लाकर आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें- राज्‍य सम्‍मेलन: लगातार दूसरी बार सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बनें नरेश उत्‍तम, बोले अखिलेश, भाजपा को हराने के लिए हमने किया त्‍याग