अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें

सपा-बसपा
नए सदस्यों का सपा में स्वागत करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हुआ सपा-बसपा का गठबंधन टूटने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका दिया है। आज सपा मुख्‍यालय पर आयोजित एक सदस्‍यता समारोह के दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पाल महासभा यूपी अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम पाल समेत बसपा के कई नेताओं को सपा में शामिल किया।

इस मौके पर अखिलेश ने बसपा से सपा में आए नए साथियों का स्‍वागत करते हुए मीडिया से कहा कि इन नेताओं के आने से सपा को मजबूती मिलेगी। अखिलेश ने आगे कहा कि हम सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे। वहीं योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश बोले कि उत्‍तर प्रदेश सरकार की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा के छह विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं आज अखिलेश ने दयाराम पाल के अलावा बिहार और छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी तथा बलिया में बसपा के कई बार जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी रहे मिठाई लाल भारती को भी सपा में शामिल किया।

इसके साथ ही दयाराम पाल के तीनों बेटे युवा पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विरेंद्र पाल, एडवोकेट विजय बहादुर पाल व जिला प्रभारी बसपा मऊ कृष्ण कन्हैया पाल ने भी अपने सैकड़ों साथियों के  साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान सपा में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वे अनुशासित सिपाही के रूप में काम करेंगे और साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को हटाकर अखिलेश यादव को यूपी का सीएम बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, BSP के कद्दावर नेता को किया सपा में शामिल, योगी सरकार पर भी लगाएं सं‍गीन आरोप