आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बसपा सुप्रीमो को बड़ा झटका दिया है। अखिलेश ने बीएसपी के कद्दावर नेता घूरा राम को आज सपा की सदस्यता ग्रहण कराई हैैै। घूरा राम बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी थे। सपा मुख्यालय पर अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घूरा राम के अलावा फूलन सेना के अध्यक्ष गोपाल निषाद समेत कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय किसानों के आत्महत्या की सूचनाएं मिल रही हैं। लूट, दुष्कर्म की वारदातें बढ़ी हैं। यूपी में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है। दूसरी ओर भ्रष्टचार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- हर मोर्चे पर असफल योगी सरकार कैबिनेट विस्तार कर बांटना चाहती है जनता का ध्यान: अखिलेश
वहीं इंवेस्टर समिट को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि इंवेस्टर समिट और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का प्रचार जोर-शोर से हुआ, कई उद्योगपति भी बुलाए गए पर जमीन पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विश्लेषक और अर्थशास्त्री सच बता रहे हैं। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इसी का कारण है कि बांग्लादेश का पैसा आज भारत के पैसे से आगे निकल गया है।
ईडी व सीबीआइ के डर से चलाया जा रहा है लोकतंत्र
इस दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान मामले में आइपीएस अधिकारी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि नोएडा के आइपीएस ने क्या-क्या नहीं किया। उस आइपीएस को इसलिए बैठाया गया, ताकि आजम खां न निकल पाए। अखिलेश ने आजम के ऊपर लगे 70 मुकदमों को झूठा बताया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी व सीबीआइ के डर से लोकतंत्र चलाया जा रहा है। बीजेपी के पास हमेशा ध्यान हटाने वाला मुद्दा रहता है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बोला आजम पर हमला, कहा महिलाओं से मांगें माफी, लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर खुद ही हो गयीं ट्रोल
राजधानी के हर कोने में खड़ी हो रही अवैध बिल्डिंगें
हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि राजधानी में चारो तरफ गैर कानूनी काम हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के लिए चर्चित एलडीए की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ के हर कोने में अवैध इमारतें खड़ी हो रही है, लेकिन अधिकारी कुछ नहीं कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में एकाएक ढह गयी BJP नेता की अवैध बिल्डिंग, ध्वस्तीकरण आदेश ढाई साल से दबाए बैठे थे LDA के इंजीनियर
इंस्पेक्टर के हत्यारों का किया जा रहा स्वागत
कानून-व्यवस्था पर बोलते अखिलेश ने कहा कि सरकार एक बार में सूची क्यों नहीं देती कि उत्तर प्रदेश में कितने अपराधी हैं और कितनों पर ईनाम है। इतना ही नहीं पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या करने वालों का स्वागत किया जा रहा है, जबकि मानवाधिकार के सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश को मिले हैं।
उद्योगपतियों के आने पर जला दी जाती है रिवरफ्रंट की लाइट
उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के आने पर गोमती रिवरफ्रंट की लाइट जला दी जाती है और उनके जाने के बाद लाइट बंद कर दी जाती है। सरकार तो गौमाता को भी नहीं बचा पा रही है।
सपा में शामिल होने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान घूरा राम ने कहा कि युवाओं में अखिलेश यादव को लेकर काफी उत्साह है। नौजवान सपा सुप्रीमो को सबसे ज्यादा मानते हैं। बीएसपी से सपा में आने के लिए हमारे समर्थक बोल रहे है। सपा में आने वालों की आंधी आ गई है। मैं पूरी बलिया को सपा में जॉइन करा दूंगा।
यूपी के बाद दिल्ली इकाई भी भंग
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया, जिसकी जानाकरी आज सुबह समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।