मायावती ने बोला आजम पर हमला, कहा महिलाओं से मांगें माफी, लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर खुद ही हो गयीं ट्रोल

बैलेट पेपर से चुनाव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा में पीठासीन महिला स्पीकर रमा देवी पर आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी से मचे राजनीतिक हंगामें के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आजम पर हमला बोलने के साथ ही उनकी टिप्‍पणी की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें न सिर्फ संसद में बल्कि सारी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट कर कहा, ‘यूपी से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही, नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।’

हालांकि मायावती के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मायावती के ट्विटर के जवाब में लोगों ने बसपा सुप्रीमो को ट्रोल करते हुए कहा कि आज मायावती को आजम खान में बुराई नजर आ रही है, लेकिन जब आजम खान ने जया प्रदा को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरार आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी तो तब वो न सिर्फ खामोश थी, बल्कि मंचों से आजम खान और समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रहीं थीं, मायावती को अपनी इस तरह की दोहरी नीति से बाज आना चाहिए।

यह भी पढ़ें- आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी से कब्‍जा हटाने का आदेश, चुकाने होंगे 3.27 करोड़

वहीं इससे पहले गुरुवार को शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी। महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खां इसके लिए माफी मांगें या उन्हें निलंबित कर दिया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में पास हुआ UAPA संशोधन बिल, विरोध के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट, ओवैसी से हुई नोकझोंक

गौरतलब है कि लोकसभा में तीन तलाक पर रोक लगाने के प्रावधान वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान गुरुवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गयी जब पीठासीन सभापति रमा देवी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की एक टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया और उनसे माफी की मांग की थी। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गईं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आजम खान से माफी मांगने को भी कहा।

यह भी पढ़ें- तीसरी बार लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, अब राज्यसभा में चुनौती