आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रीता बहुगुणा जोशी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से खाली चल रही राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट को एक बार फिर भाजपा ने अपने खाते में लाने के लिए तैयारी तेज कर दी है। रविवार को इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ महानगर की टीम ने विधानसभा उपचुनाव में कैंट सीट जीतने के कमर कसने के साथ ही रणनीति बनाई।
युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय पर आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व मोर्चा से कैंट विधानसभा के प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि युवा मोर्चा ने अभी तक सभी चुनाव में अहम भूमिका निभायी है, जिसे शीर्ष नेतृत्व ने भी सराहा है। इसी तरह हमे इस चुनाव में भी पूरे जोश के साथ लगना है और एक ऐतिहासिक जीत दिलानी है। इस चुनाव में हमे “वार्ड टू वार्ड”, “होम टू होम” व “मैन टू मैन” संपर्क करना है। साथ ही हमे केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के बीच में संपर्क कर पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें- युवा संसद में बोले केशव मौर्या, सपा-बसपा ने बर्बाद कर दिया शिक्षा-व्यवस्था, हमारी सरकार लाई पटरी पर
वहीं बैठक में महानगर मोर्चा के अध्यक्ष टींकू सोनकर ने कैंट के चारों मंडल प्रभरियों के साथ कैंट के 21 वार्डो में चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की। नई टीम हर बूथ पर 11 युवाओं की टीम तैयार करेगी और चुनाव में तिरंगा यात्रा, बाइक रैली, युवा सम्मेलन चुनाव प्रचार में अपना अहम योगदान देगी।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला कैबिनेट विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट
जानकारी देते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि बैठक में मोर्चा महामंत्री दीप प्रकाश सिंह, संजीव भारद्वाज, सर्वराज, राघवेंद्र तिवारी, अमित मिश्रा, मंडल संयोजक अनुज सिंह, गौरव वर्मा, संजय शुक्ल, रितेश कनौजिया, विशाल गुप्ता, हिमांशुराज सोनकर, मनीष शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, आलोक विश्कर्मा, आकाश सिंह, रामजी शुकला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।