आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कांग्रेस चाहती है कि देश में एक मजबूर सरकार बने, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश में एक मजबूत सरकार बने। जब त्रिपुरा में कम्युनिस्टों को उखाड़ फेका जा सकता है तो देश में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री क्यों नही बनाया जा सकता है।
ये बातें सोमवार को सूबे के उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विश्वेश्वरय्या सभागार में भाजपा युवा मोर्चा अवध क्षेत्र द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। हमला जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हम देश के लिये पार्टी का नुकसान तो कर सकते है, लेकिन कांग्रेस वंशवाद की खातिर देश का नुकसान करने पर तुली है।
यह भी पढ़ें- राफेल डील: केशव मौर्या का राहुल पर पलटवार, भ्रष्टाचार और घोटालों का नाला है कांग्रेस
इस दौरान केशव मौर्या ने सपा और बसपा को भी नहीं बख्शा। उन्होंने दोनों पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा और बसपा ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार इसे पटरी पर ले आई और आगे भी इस पर प्रदेश सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने वहां मौजूद युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं की विभिनन समस्याओं की ओर वो सरकार का ध्यान आकर्षित कराएंगे।
यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्लांट
इस पहले केशव मौर्या ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, विकास सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, संयोजक सौरभ शुक्ला, दीप प्रकश सिंह, खुर्शीद आलम, अनुराग मिश्रा, कुमार आशीष, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित पाण्डेय, हिमांशु राज सोनकर, दिव्यांश गोयल, श्रद्धा श्रीवास्तव, काव्या सिंह राठौर सहित अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।