आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। डॉक्टर एवं वैज्ञानिक जीवन विज्ञान की अनेक चुनौतियों को साझा करने के लिए बौद्धिक मंथन कर स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का स्थायी निराकरण करने एवं जागरूकता फैलाने की प्रभावी रणनीति तैयार करने में निश्चित रूप से सफल होंगे। ये बातें सोमवार को उप मुख्यमंत्री तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे चतुर्थ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में कही।
विज्ञान महोत्सव के आखिर दिन आज उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लोक स्वास्थ्य में सुधार किए लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा नहीं किया जा सकता है। स्वस्थ नागरिक राष्ट्र की समृद्धि के मुख्य स्तम्भ होते हैं।
यह भी पढ़ें- IISF का उद्धाटन कर बोले राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है विज्ञान
योगी सरकार की बात करते हुए इस दौरान दिनेश शर्मा बोले कि राज्य सरकार एक ऐसे प्रदेश की कल्पना को पूरा करने में लगी है, जहां हर ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो, जो चिकित्सा विशेषज्ञों से सीधे जुड़ सकें और आवश्यकता पड़ने पर जनता जल्द से जल्द इसका लाभ ले सके।
साथ ही यूपी का हर जिला सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल युक्त हो और एयर एंबुलेंस की सुविधाओं से भी लैस हो। सरकार गंभीरता के साथ स्वास्थ्य को लेकर अपनी एक अलग नीति लागू करने जा रही है। प्रदेश की विशालता और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की विविधताओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य नीति का मसौदा तैयार कर रहा है, जिसका अंतिम रूप जल्द ही सामने आएगा।
यह भी पढ़ें- उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस