बोले सीएम योगी, कश्‍मीर से धारा 370 हटने से मिली होगी अटल जी की आत्‍मा को शांति, सपा पर भी साधा निशाना

आत्‍मा को शांति

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अटल जी का संदेश था कि राजनीति मूल्यों की होनी चाहिए, आदर्शों की होनी चाहिए। उनकी स्मृतियां सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। अटल जी की कविताओं में राष्ट्र के प्रति जो भी भाव हैं, वो आज साकार होते दिख रहे हैं, जिस दिन कश्मीर में धारा 370 समाप्त हुई उस दिन उनकी आत्मा को शांति मिली होगी कि उनका एक सपना पूरा हुआ।

उक्‍त बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंवेंक्शन सेंटर केजीएमयू में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित काव्य संध्या का दीप जलाकर उद्घाटन कर कही। कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 खत्म करना और आतंकवाद का खात्मा उन महापुरुषों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इसके लिए सबसे ज्यादा संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें- आम जनता के लिए खुले लोकभवन के दरवाजे, अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति करीब से देखने पहुंचे लोग, सेल्फी भी ली

इस दौरान सीएम ने डॉ. राम मनोहर लोहिया का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीयता के बारे में पढ़ना है, तो डॉ. लोहिया जी के बारे में पढ़ो। वहीं सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो डॉ. लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं वह परिवारवाद में लिप्त हैं।

वहीं राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर योगी ने कहा कि मंदिर तो अनेक बन सकते हैं पर अयोध्या में राम मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है। अयोध्या की पहचान प्रभु राम के साथ-साथ दीपोत्सव से भी होनी चाहिए। अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम होता है, जो देश दुनिया मे अपना नाम कर चुका है।

यह भी पढ़ें- अटल बिहार की जयंती पर मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने जरूरतमंदों को दिया नेकी की दीवार का तोहफा

कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कवि कुमार विश्‍वास, बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष स्वत्रंत देव सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, दिनेश शर्मा, संगठन मंत्री सुनील बंसल और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहें।