आम जनता के लिए खुले लोकभवन के दरवाजे, अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति करीब से देखने पहुंचे लोग, सेल्फी भी ली

लोकभवन
अटल प्रतिमा को देखते व फोटो खिंचवाते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के अवसर पर लोकभवन में लगाई मूर्ती के अनावरण के बाद रविवार को इसे लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। इस दौरान अटल बिहारी की 25 फिट ऊंची विशालकाय मूर्ती को देखने के लिए लोगों तांता लगा रहा। वहीं लोगों में भी काफी उत्‍साह देखने को मिला।

आज दिनभर लोकभवन में मूर्ती के दर्शन करने के साथ ही सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहा। वहीं कड़ाके की ठंड से राहत देने वाली खिली धूप ने भी लोगों का उत्‍साह को दोगुना कर दिया। वहीं अधिकतर लोग ऐसे थे जो कि इसी शहर में रहते हुए लोकभवन में कभी नहीं गए। उन्‍हें भी आज लोकभवन में अंदर जाने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में अटल प्रतिमा का अनावरण कर बोले प्रधानमंत्री, CAA पर हिंसा करने वाले खुद से पूछें, क्या सही है उनका रास्ता

वहीं मूर्ती के साथ सेल्‍फी लेती पायल से पूछने पर उन्‍होंने बताया कि जिस दिन से अखबार में अटल जी की विशालकाय मूर्ती के बारे में पढ़ा था उसी दिन से इसे करीब से देखने का मन था। आज यहां आकर काफी उत्‍साहित हूं।

इस दौरान लोगों के सार्वजनिक आवागमन को देखते हुए लोकभवन में सुरक्षा के लिए भी खासा ख्याल रखा गया। करीब 100 के आस-पास पुलिसकर्मियों को यहां निगरानी से लेकर लोगों की जांच पड़ताल में लगाया गया है। कोई व्यक्ति लोकभवन की भीतरी इमारत में न चला जाए, इसके लिए भी पुलिस पोर्टिकों में लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- लोकभवन में लाई गई अटल बिहारी की कांसे की प्रतिमा, 25 दिसंबर को किया जाएगा अनावरण

लोकभवन सुरक्षा में लगे चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बताते हैं कि हर आने जाने वाले की चेकिंग हो रही है। बिना चेंकिंग कोई भी लोकभवन में प्रवेश नहीं कर सकता। कोई बैग अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। लोगों की एंट्री गेट नंबर तीन व चार से हो रही है और एग्जिट गेट नंबर पांच और एक से। इसके अलावा सीसीटीवी की मदद से पूरी निगरानी रखी जाने के साथ ही हर विजिटर की इंट्री रेजिस्टर भी मेनटेन किया जा रहा।

यह भी पढ़ें- पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्‍यतिथि पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत तमाम हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि