स्‍थापना दिवस पर बोले जीएल मीना, कुंभ मेले में दस हजार होमगार्ड्स मुस्‍तैदी से करेंगे डयूटी

डीजी होमगार्ड
स्थापना दिवस के मौके पर अपनी टीम के साथ डीजी होमागार्ड जीएल मीना।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। साल 1963 में स्‍थापना के समय मात्र दो हजार होमगार्ड्स के बाद आज उत्‍तर प्रदेश में करीब 90 हजार होमगार्ड्स का ड्यूटी पर तैनात होना गौरव की बात है। इसी गौरवमयी परंपरा में अभी मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में 12 हजार और राजस्थान विधानसभा चुनाव में यूपी के तीन हजार होमगार्ड्स की तैनाती की गई है।

ये बातें गुरुवार को स्‍थापना दिवस के मौके पर होमगार्ड्स मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डीजी होमगार्ड जीएल मीना ने कही। उन्‍होंने आगे कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय ख्याति प्राप्‍त कुंभ मेले में इस बार दस हजार होमगार्ड्स मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे।

विभाग के कल्‍याण के लिए हमेशा रहेंगे तत्‍पर

यूपी के कई शहरों व मंडलों में तैनाती के दौरान अपनी कार्यप्रणाली और भाषा शैली से हमेशा से ही जनता के बीच लोकप्रिय रहने वाले आइपीएस अफसर जीएल मीना ने आज खुद को होमगार्ड्स विभाग के परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि विभाग के कल्याण के लिए वो हमेशा तत्‍पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- 13 IPS का ट्रांसफर: जीएल मीना को DG होमगार्ड तो विश्‍वजीत को बनाया गया DG फॉयर सर्विस, ASP के बाद IG गोरखपुर भी भेजे गए PAC

मातहतों को भी दिलाया संकल्‍प

स्‍थापना दिवस के मौके पर डीजी होमगार्ड ने अपने मातहतों को भी पारस्परिक समन्वय, सामंजस्य एवं सौहार्द से होमगार्ड्स विभाग को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प दिलाया। साथ ही होमगार्ड्स विभाग के 55 साल पूरे होने पर उन्‍हें बधाई भी दी।

पहली बार अफसरों को राष्‍ट्रपति ने किया सम्‍मानित

वहीं जानकारी देते हुए डीजी होमगार्ड ने बताया कि इतिहास में पहली बार आज दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा होमगार्ड्स विभाग के एसके सिंह, डिप्टी कमाण्डेंट जनरल, मुख्यालय, संतोष कुमार, मण्डलीय कमाण्डेंट आगरा, सुरेंद्र सिंह, मण्डलीय कमाण्डेंट कानपुर और इंस्‍पेक्‍टर शेर प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा एवं विशिष्‍ट सेवा पदक के अलंकरण से विभूषित किया गया।

यह भी पढ़ें- DG होमगार्ड के विदाई समारोह में होमगार्ड ने खुद को किया आग के हवाले, अस्‍पताल से भी भागा

पूरी पादर्शिता के साथ 19 हजार पदों पर की जाएंगी भर्तियां

इसके अलावा खाली चल रहे पदों की बात करते हुए जीएल मीना ने कहा कि 19 हजार पदों पर जल्‍द होने वाली होमगार्ड्स की भर्तियों को शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पादर्षिता से कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में DG ने ली राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो वायरल, उठें सवाल

इस मौके पर कमाण्डेंट सीटीआइ संजीव शुक्‍ला,  वित्‍त नियंत्रक एमएम अंसारी,  सुनील कुमार, एसएसओ, सुभाष राम, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र विश्‍वकर्मा, मुन्नूलाल, डॉ. पी प्रकाश, डॉ. पारूल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।