DG होमगार्ड के विदाई समारोह में होमगार्ड ने खुद को किया आग के हवाले, अस्‍पताल से भी भागा

होमगार्ड ने खुद को लगायी आग
झुलसे होमगार्ड को दोबारा सिविल अस्पताल ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुरुवार को विधानसभा की कैंटीन में युवक द्वारा गला रेतकर जान देने के प्रयास करने का सनसनीखेज मामला अभी चर्चा में ही था कि शुक्रवार को भी आत्‍महत्‍या की एक कोशिश से हड़कंप मच गया। दरअसल चर्चाओं में रहने वाले यूपी के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का आज विदाई समारोह था।

जिसमें एक होमगार्ड ने खुद को आग लगाकर सनसनी फैला दी। गंभीर रूप से झुलसे होमगार्ड को सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह भाग निकला। हालांकि पुलिस वालों ने दोबार झुलसे होमगार्ड को सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा की कैंटीन में गला रेतकर बोला युवक बुला रहें भोलेनाथ, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्‍ला आज सेवानिवृत्‍त हो रहे थे। जिसके लिए आलमबाग स्थित डीजी मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। दोपहर में कार्यक्रम शुरू होने के दौरान ही बरेली निवासी होमगार्ड ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। होमगार्ड की इस आत्‍मघाती कदम के बाद लोगों ने किसी तरह से आग बुझाकर उसे सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- CM आवास के पास प्रमुख सचिव होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान, हड़कंप

जहां कुछ देर दवा इलाज के बाद रामकुमार मौके देखकर भाग निकला। बुरी तरह झुलसे रामकुमार को हजरतगंज चौराहे के पास बैठा देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर उसे सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

हरकतों से लोग रामकुमार की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बात कह रहे थे।वहीं डॉक्‍टरों का कहना है कि बाएं हाथ के साथ ही रामकुमार की पीठ बुरी तरह से झुलस गयी है। साथ ही शरीर का अन्‍य हिस्‍सा भी झुलसने के चलते उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

गलत आरोप लगाकर, नौकरी से निकाला

वहीं काफी पूछे जाने पर रामकुमार बस इतना ही बोल सका कि उसे पैसा नहीं मिल रहा था। चार लोगों को नौकरी से निकाल गया था। इस दौरान गलत आरोप लगाकर उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में DG ने ली राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो वायरल, उठें सवाल


वहीं एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा ने बताया कि रामकुमार को अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्‍त किया गया था। फिलहाल वो कुछ भी साफ नहीं बोल पा रहा है। मजिस्‍ट्रेट भी अस्‍पताल बयान लेने पहुंचे थे, लेकिन उसने उन्‍हें भी कोई बात सही से नहीं बतायी है। पूरा मामला जानने के लिए रामकुमार के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पिछले हफ्ते ISI एजेंट को पकड़ने वाले ATS के ASP राजेश साहनी ने कार्यालय में खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप