लखनऊ यूनिवर्सिटी में DG ने ली राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो वायरल, उठें सवाल

आइपीएस अफसर सूर्य कुमार शुक्ला
काले कोट में राममंदिर बनाने की शपथ लेते सूर्य कुमार शुक्ला।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पिछले दिनों में एक जिलाधिकारी के कासगंज हिंसा को लेकर किए गए पोस्‍ट पर अभी विवाद पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान डीजी का राम मंदिर बनाने की शपथ लेने का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।

वीडियो कुछ दिन पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय समग्र विचार मंच द्वारा राम मंदिर निर्माण समस्‍या एवं समाधान विषय पर आधारित सेमिनार का बताया जा रहा है। सेमिनार में डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात आइपीएस अफसर सूर्य कुमार शुक्ला मंच पर तमाम लोगों के साथ हाथ उठाकर राम मंदिर बनाने की शपथ लेते नजर आएं हैं। वीडियो में मुस्लिम कारसेवक मंच से जुड़े आजम खान सभी को शपथ दिला रहें।

यह भी पढ़ें- कासगंज हिंसा पर बरेली के DM ने पूछा क्‍यों भाई वो पाकिस्‍तानी है क्‍या? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वहीं राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का फैसला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के बाद भी पुलिस विभाग के एक वरिष्‍ठ आइपीएस अफसर के इतने संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह से शपथ लेने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब सीनियर पदों पर बैठे अधिकारी ही इस तरह का धार्मिक उन्‍माद फैलाएंगे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो प्रदेश में शांति-व्‍यवस्‍था कैसे दुरुस्त रहेगी। वहीं एक यूनिवर्सिटी में भी इस तरह का कार्यक्रम होने की बात सामने आने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बोली उमा भारती, राम मंदिर के लिए जेल और फांसी के लिए भी तैयार