आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास से थोड़ी ही दूरी पर आज वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव होमगार्ड संजीव दूबे ने फांसी लगाकर जान दे दी। शाम को घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
कुछ ही देर में मौके पर प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी जावीद अहमद, डीआईजी प्रवीण कुमार, डीएम सत्येन्द्र सिंह यादव एसएसपी मंजिल सैनी, समेत पुलिस व प्रशासन के कई बड़े अधिकारी पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि घटना के समय अधिकारी कलिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में अकेले थे। डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मौक से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने घटना की वजह अपनी बिमारी को बताया है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वह कौन सी बिमारी से पीडि़त थे। फिलहाल पुलिस के साथ ही परिजन भी मीडियाकर्मियों से खुलकर बात करने से कतरा रहे है। संजीव दूबे 1987 बैच के आईएएस अधिकारी थे।
गौतमपल्ली पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना से संबंधित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।