काशी में योगी ने नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

पोलियो ड्रॉप
बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते सीएम योगी साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को सर्किट हाउस में काशी के नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डिठौरी महाल अर्दली बाजार के देवांशी (एक वर्ष), उज्जवल (आठ माह), तृषा (दो माह), वर्थव (तीन साल), हार्दिक (तीन साल), स्वीटी (छह माह) को स्वयं पोलियो की दवा पिलाई।

यह भी पढ़ें- काशी में योगी ने किया लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन-संग्रहालय का लोकार्पण

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिण्‍डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं इससे पहले शनिवार अपने दौरे के पहले दिन भी सीएम योगी शनिवार एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने जल निगम और निर्माण निगम के अधिकारियों की क्लास ली और उनकी लापरवाही पर नाराजगी जताई थी।

यह भी पढ़ें- जीत का आभार जतानें काशी पहुंचे PM का हुआ भव्‍य स्‍वागत, विश्‍वनाथ मंदिर में मोदी ने अमित शाह व योगी के साथ किया दर्शन

वाराणसी में पानी और सीवर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने तल्ख शब्दों में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से पूछा कि शाही नाला अब तक साफ क्यों नहीं किया, क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए? इसके अलावा पानी के बारे जल निगम के अधिकारियों से पूछा, कितना पानी दे रहे हैं, जल स्तर कितना है? अधिकारी जवाब नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें- काशी: मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पीएम ने कहा बनारस के फक्कड़पन में रम गया ये फकीर