BJP ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, वोटरों को जोड़ने के लिए इन दिग्‍गज नेताओं की मद्द से चलाएगी तीन दिवसीय अभियान

भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर  भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज करना शुरू कर दिया है। मतदान के दिन भाजपा का कोई मतदाता वोटर लिस्‍ट में नाम नहीं होने की वजह से वोटिंग से न छूटे और भाजपा के विरोध में फर्जी वोटिंग न हो इसके लिए बीजेपी तीन दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष समेत तमाम दिग्‍गज नेता भाग लेंगे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत 23 से 25 जून तक बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूचियों के निरीक्षण का कार्य करेगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी, योगी सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक अपने बूथ पर पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा के ये दिग्‍गज नेता बूथ पर मतदाता सूची में नए मतदाता को जुड़वाने व फर्जी मतदाताओं के नाम बीएलओ के माध्यम से हटवाएंगे।

यह भी पढे़ं- भाजपा का पलटवार बंगले में तोड़फोड़ के बाद अखिलेश गलती छिपाने के लिए कर रहे ढोंग

कार्यक्रम का ब्‍यौरा देते हुए अभियान प्रभारी ने कहा कि पहले दिन 23 जून को प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल फिरोजाबाद, दयाशंकर सिंह फैजाबाद, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक मुजफ्फरनगर, अशोक कटारिया बिजनौर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता लखनऊ, देवेन्द्र सिंह चौधरी मेरठ, धर्मवीर प्रजापति हाथरस, अंजुला माहौर आगरा महानगर, कामेश्‍वर सिंह खलीलाबाद व सुब्रत पाठक औरैया जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ पर पहुंचेगे।

यह भी पढे़ं- होटल अग्निकांड में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार देगी योगी सरकार

वहीं दूसरे दिन 24 जून को प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर महानगर लखनऊ, कान्ता कर्दम शामली, जसवंत सैनी सहारनपुर, नवाब सिंह नागर हापुड, पद्म सिंह चौधरी बलरामपुर, अक्षयवर लाल गौड़ श्रावस्ती, लक्ष्मण आचार्य सोनभद्र, डा. राकेश त्रिवेदी प्रतापगढ़, रंजना उपाध्याय बांदा, सुधीर हलवासिया हरदोई, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक लखनऊ जिला, विद्यासागर सोनकर बाराबंकी, सलिल विश्‍नोई उन्नाव, गोबिन्द नारायण शुक्ल आगरा, प्रदेश मंत्री देवेंद्र सिंह चौधरी बागपत, संतोष सिंह गोण्डा, देवेश कोरी फतेहपुर, रामतेज पाण्डेय जौनपुर, प्रकाश पाल कानपुर देहात, संजय राय भदोही, त्रयम्बक त्रिपाठी लखनऊ जिला, वाईपी सिंह गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे।

जब‍कि तीसरे व अंतिम दिन 25 जून को प्रदेश उपाध्यक्ष वीएल वर्मा बदायूं, शिवनाथ यादव वाराणसी, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह बाराबंकी जिले के बूथ पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का हिस्‍सा बनेंगे।

यह भी पढे़ं- मोदी ने की युवा उद्यमियों से बात, कहा हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं देने वाला