आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बंगले में तोड़फोड़ को लेकर की गयी प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव के टोटी लेकर पहुंचने पर भाजपा ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ वाली कहावत सही साबित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर मिले सरकारी बंगले में तोड़फोड़ करने के बाद अखिलेश यादव अपनी गलती छिपाने के लिए तरह-तरह के ढोंग कर रहे हैं।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा कि अखिलेश यादव एक क्षेत्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्हें जनता के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए थी। बंगले में तोड़फोड़ करने की बजाय ऐसी स्मृतियां छोड़कर जानी चाहिए जिससे उनकी सकारात्मक सोच जाहिर हो सके, लेकिन सरकारी बंगले को नुकसान पहुंचाने से उनकी नकारात्मक सोच जाहिर होती है।
इसी सोच के साथ चलाई सरकार
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इसी सोच के साथ अखिलेश यादव ने पिछली सपा सरकार चलाई। जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग और भ्रष्टाचार किया और अब इसी सोच के चलते अखिलेश यादव प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में तैनात अफसरों और मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अखिलेश पर BJP का हमला, सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ से झलकती है कुण्ठा
अखिलेश यादव के समाजवाद पर भी सवाल उठाते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर अपने लिए जिस तरह से आलीशान बंगले का निर्माण अखिलेश यादव ने कराया था उससे साफ पता लगता है कि वह केवल दिखावे के लिए खुद को समाजवादी कहते हैं, लेकिन आचरण में बिल्कुल उसके विपरीत हैं।
तंज कसते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकारी बंगले का मोह अखिलेश यादव से छूट नहीं पा रहा है। अब तो लगता है कि सपने में भी उन्हे इसी बंगले का ऐशो आराम याद आ रहा।
मायावती बता चुकी हैं अपरिपक्व नेता
वहीं इस दौरान बसपा सुप्रीमो के एक बयान का जिक्र करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव की ऐसी ही हरकतों के चलते बसपा अध्यक्ष मायावती उन्हें अपरिपक्व नेता बता चुकी हैं। इसी अपरिपक्वता को अखिलेश यादव न सिर्फ हर मौके पर जाहिर कर रहें, बल्कि यही वजह है कि वह अपनी छवि एक ऐसे नेता की बनाते जा रहे हैं जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता।