भारतीय सेना ने पाक को भेजा प्रस्‍ताव, सफेद झंडा लेकर आए बैट के शव ले जाएं

बैट के शव
ऐसे पड़े दिखे बैट के शव। (लाल घेरे में)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने पांच से सात पाक सेना के बैट कमांडो को मार गिराया। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाक सेना को एलओसी पर मारे गए आतंकियों के शव ले जाने का प्रस्ताव भेजा है।

भारतीय सेना ने पाक को भेजे गए प्रस्‍ताव में कहा है कि पाकिस्तानी सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आना होगा। हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। भारतीय सेना ने घुसपैठियों के शव की तस्वीर भी जारी की है।

यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने तंगधार-सुंदरबनी में किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद, पाक के दो जवान मारे गए

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने शनिवार शाम को बताया कि आतंकियों ने पिछले 36 घंटों में कई बार केरन सेक्टर में एलओसी पार करने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई के दौरान पांच से सात आतंकी मारे गए। फिलहाल उनके शव एलओसी पर पड़े हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत मार गिराए दो आतंकी, PAK ने माछिल में की गोलीबारी, जवान शहीद

वहीं पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना कथित तौर पर क्लस्टर बम का उपयोग कर रही है। इसके जवाब में भारतीय सेना ने कहा कि उनके द्वारा नियंत्रण रेखा पर सिर्फ घुसपैठ रोकने की कोशिशों के चलते पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही हैं। सेना ने कहा था कि पाकिस्तानी बलों द्वारा लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें हो रही हैं, जिसके लिए वे लोग विभिन्न प्रकार के हथियारों से हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: पुंछ में IED ब्‍लास्‍ट में जवान शहीद, आठ घायल, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने भी ढेर किए दो आतंकी