आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी की सड़कों का बेगुनाहों के खून से रंगने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को जहां बंथरा इलाके में गिट्टी वाले डम्फर ने भाई-बहन समेत तीन लोगों की एक ही झटके में जान ले ली थी। वहीं आज दोपहर बीकेटी इलाके में ईंट लदे ट्रक ने सड़क पार कर रही मां व उसकी मासूम बेटी को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसे के समय मां अस्पताल से दवा लेने के बाद अपनी दो बेटियों के साथ सड़क पार कर रही थी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं ट्रक का लापरवाह चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन निवासी सतीश सैनी सिलाई का काम कर पत्नी ऊषा (29) व दो बेटी मानसी (11) और अर्पिता (06) का पेट पालता था। तबियत खराब होने के चलते दोपहर में ऊषा अपनी दोनों बेटियों के साथ साढ़ा मऊ स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने गई थी।
यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अस्पताल से दवा लेकर निकलने के बाद ऊषा बेटियों के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी सीतापुर की ओर से ईंट लादकर तेज रफ्तार में आए ट्रक (संख्या यूटीएच 867) ने ऊषा व अर्पिता को रौंद दिया। जबकि हादसे में मानसी बाल-बाल बच गयी। ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल ऊषा को रामसागर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां बाद में उसकी भी उपचार के दौरान सांसे थम गयी।
इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में लिया गया है। पति सतीश सैनी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।