पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेल्‍मेट, हर बुधवार को मनाया जाएगा ‘हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस’

हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सड़क हादसों में बढ़ती मौतों के आंकड़ें को देखते हुए अब योगी सरकार ने इसपर लगाम लगाने का मन बना लिया है। अब राजधानी समेत प्रदेश भर में हर बुधवार को ‘हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस’ मनाया जाएगा। वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी।

आज प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने एक आदेश जारी कर बताया कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को ‘हेल्मेट एवं सीट बेल्ट दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। परिवहन एवं गृह विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इसके साथ ही दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेल्मेट पहनना अब जरूरी होगा। साथ ही चार पहिया वाहन चालक के सीट बेल्‍ट नहीं लगाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के साथ जनता को इन माध्‍यमों से किया जाएगा जागरुक

आराधना शुक्‍ला ने बताया कि यातायात निदेशालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है। नियमों का उल्‍लघंन करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही जनता के लिए एफएम रेडियो, टेलीविजन, समाचार पत्र, पोस्टर एवं पम्पलेट समेत अन्‍य माध्‍यमों से इसकी प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बर्थडे का जश्‍न मनाने बाइक से निकले छात्र की फ्लाईओवर से गिरकर मौत

पहले से ही है नियम

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्‍ली की ही तरह बाइक पर पीछे बैठने वालों को हेल्‍मेट लगाने का नियम पिछले साल अगस्‍त में ही लागू किया जा चुका है। हालांकि सिस्‍टम की लापरवाही और जनता में जागरूकता के अभाव के चलते इसका अभी तक पालन नहीं कराया जा सका है।

यह भी पढ़ें- घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार