आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बाइक से बर्थ डे मनाने बीती रात घर से निकले 22 वर्षीय छात्र की पिकअप चौराहे के करीब लोहिया फ्लाईओवर से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। छात्र के बर्थ डे पर इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विभूतिखण्ड पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत
एसओ विभूतिखण्ड सत्येंद्र राय के अनुसार महानगर के पुराना हैदराबाद निवासी राजेंद्र कत्याल रेलवे में ठेकेदार है। शनिवार को उनके इकलौते बेटे कुणाल का बर्थ डे था। रात में वह दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला था। तभी पिकअप चौराहे के समीप मोड़ पर कुणाल की बाइक लोहिया फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार बाइक के टकराने से कुणाल फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।
यह भी पढ़ें- डेथ प्वॉइंट बना गांधी सेतु, अब बीकॉम की छात्रा ने कूदकर दी जान
सिर में गंभीर चोट लगने से घायल कुणाल को लोगों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के घर में मां-बाप के अलावा उसकी दो बहनें है। घटना से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा कर लाश को घरवालों को सौंप दिया।
छुट्टी पर आया था घर
एसओ के अनुसार कुणाल नोएडा में रहकर एमिटी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट के सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। बर्थ डे और दिवाली की वजह से आजकल वह अपने घर आया हुआ था।
यह भी पढ़ें- नशे की लत ने इंजीनियरिंग के छात्र को बना दिया लुटेरा, गिरफ्तार