आरयू ब्यूरो
लखनऊ। नशे की लत और महंगे शौक की चाहत में फंसकर लगातार छात्र जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे है। आज सुबह भी मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने इलाके से ही एक ऐसे ही मैकेनिकल इंजीरियरिंग के छात्र को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह भी पढ़े- नींद नहीं आती थी, इलाज से नहीं बनी बात तो महिला ने उठाया यह कदम
कल्याण अपार्टेमेंट के पीछे स्थित बंधा रोड से गिरफ्तार छात्र की पहचान रहीमनगर के पंचवटी कालोनी निवासी राहुल नंदन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से पिछले दिनों गाजीपुर इलाके से लूटी होण्डा की बाइक, एक मोबाइल, चांदी के सिक्के, अंगूठी व 3665 रुपए भी बरामद करने का दावा किया है।
यह भी पढ़े- गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती
एसएसपी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में आरोपित को पेश करते हुए एसएसपी ने मीडिया को बताया कि राहुल रूड़की स्थित प्रतिष्ठत इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र रहा है, लेकिन गलत लत की वजह से वह पर्स आदि लूट की घटना को अंजाम देने लगा था।
यह भी पढ़े- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।