UP: पेड़ पर आराम कर रहा था तेंदुआ, देख ग्रामीणों के उड़े होश

पेड़ पर तेंदुआ

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/चंदौली। चंदौली कंदवा-थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव में रविवार की दोपहर एक पेड़ पर तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण सहित आस-पास के गांव में दहशत फैल गई। जिससे किसान खेतों में काम करने बजाए वहां से भाग खड़े हुए। जैसे ही इसकी चर्चा अन्य ग्रामीणों में हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर इकट्ठा हो गए जिसके बाद तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास के झाड़ियों में घुस गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।

जानकारी के मुताबिक ओयरचक गांव यूपी बिहार बॉर्डर पर उसके समीप ही पड़ता है। जहां गांव का इलाका पूरी तरीके से सुनसान है। और उसी इलाके में जंगली जानवर के साथ-साथ वन्य जीव देखे जाते हैं। वहीं रविवार को गांव के बाहर एक निजी ट्यूबवेल मशीन के समीप अपने-अपने खेतों में काम करने गए कुछ किसान जब पेड़ के पास पहुंचे तो अचानक उनकी नजर पेड़ के ऊपर पड़ी तो तेंदुए को आराम करते देख ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए।

यह भी पढ़ें- बंथरा में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, वन विभाग ने पकड़ा तो पता चली फिशिंग कैट की बात

पेड़ पर तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीण सहित आस-पास के इलाके में भी लोगों में काफी डर की स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन राहत की बात ये रही की तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया।

मौके पर आस-पास ग्रामीणों की भीड़ तथा शोर-शराबे को सुनकर तेंदुआ भी आराम फरमाने की बजाय केंद्र से उतरकर पास की झाड़ियों में घुस गया। जहां ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू  शुरू किया।

यह भी पढ़ें- यूपी: कोर्ट में घुसा तेंदुआ, वकील-पुलिसकर्मी समेत तीन पर किया जानलेवा हमला