केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ लखनऊ मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये बारिश में जलभराव से जुड़ी समस्या दूर करने के निर्देश

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित मोहम्मदी नाले समेत अन्य नालों का निरीक्षण कर बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या पर मंथन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे। वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बारिश में होने वाले जलभराव से जुड़ी समस्याओं से निदान दिलाने के कड़े निर्देश दिए।

दरअसल रविवार सुबह महापौर सुषमा खर्कवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर आशियाना पहुंचे। इसके बाद किला मोहम्मदी ड्रेन रेलवे कलवर्ट नाले का निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम, रेल विभाग, सिंचाई विभाग, एनएचएआई, एलडीए व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पांच दिनों तक यूपी के 40 शहरों में रुक-रुककर बरसेगा पानी, अलर्ट जारी

मेयर सुषमा खर्कवाल ने नाले की सफाई करना, नाले चौड़ीकरण करना, रेलवे ट्रैक के नीचे गहराई का नाला बनाने, पुल के नीचे नाले की गहराई करवाने, नाले की सफाई व चौड़ीकरण के लिए और सई नदी में नाले का पानी डाले जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद महापौर ने 43 एकड़ की इठुरिया पुलिया के पास स्थित झील का निरीक्षण किया। साथ ही झील के पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और प्रस्ताव बनाकर शासन को देने की भी बात कही।

इसके अलावा महापौर ने बताया कि आगामी 12 जून को सुबह दस बजे से सरोजनी नगर तहसील में सभी विभाग के अधिकारियों से एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या के निराकरण पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण कर रोशन जैकब का अधिकारियों को निर्देश, सभी गलियों में कराएं फॉगिंग