आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के एक निजी स्कूल में आज तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। वहीं स्कूल में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- DGP ऑफिस के पास फिर निकला मगरमच्छ, लोगों में दहशत, देखें तस्वीरें
मालूम हो कि बालागंज के मिश्रीबाग ठाकुरगंज इलाके में स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आज तेंदुआ घुस गया। स्कूल में सुबह की प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षाओं में थे। सेंट फ्रांसिस स्कूल में 10 बजकर 11 मिनट पर प्रधानाचार्य ज्योसिया मैरी ने तेंदुआ को स्टेज की ओर जाते हुए देखा। जिसके बाद बच्चों के साथ स्टाफ भी दहशत में आ गया।
वहीं स्कूल प्रशासन को तेंदुए के होने की पुष्टी स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैंमरें से हुई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तेंदुआ करीब दस बजे के आस-पास स्कूल परिसर में घुमता हुआ दिखाई दिया।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और लखनऊ जू के डीएफओ स्कूल पहुंचे और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तेंदुआ स्कूल परिसर में कही छुपकर बैठ गया हैं, जिसकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाली का पिंजरा मौके पर मंगाया है। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से स्कूल से सटे इलाके को भी खाली करा लिया गया।
बाद में मिली जानकारी के अनुसार करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू में लगी टीम तेंदुआ को ट्रैंकुलाइज कर पायी। उसके बाद तेंदुआ को बेहोशी की हालत में जूं के अस्पताल में भेज दिया गया।